Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

Women's IPL 2023: दो स्थानों पर खेला जायेगा महिला आईपीएल का पहला सीजन, जानें क्या होगा फॉर्मेट

टीम के 11 खिलाड़ियों में 5 ओवरसीज खिलाड़ियों में से 4 खिलाड़ी आइसीसी फुल मेंबर वाले टीम से और बाकी बचे एक एसोसिएट नेशन से होंगे।

Womens IPL 2023: दो स्थानों पर खेला जायेगा महिला आईपीएल का पहला सीजन, जानें क्या होगा फॉर्मेट
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 13 Oct 2022 7:51 AM GMT

महिला आईपीएल का पहला सीजन 2023 में होना तय हो गया हैं। जो महिलाओं के टी20 विश्व कप के बाद और पुरुष आईपीएल के पहले खेला जाएगा।

हालाकि महिला आईपीएल के पहले सीजन के लिए बीसीसीआई इस विचार में लगी है कि इसमें 5 टीमें होगी जिसमें 5 ओवरसीज खिलाड़ियों को शामिल होने की अनुमति दी जायेगी।

टीम के 11 खिलाड़ियों में 5 ओवरसीज खिलाड़ियों में से 4 खिलाड़ी आइसीसी फुल मेंबर वाले टीम से और बाकी बचे एक एसोसिएट नेशन से होंगे। हालाकि इस बात पर लगातार चर्चा जारी है कि पुरुष आईपीएल की तरह टीम शहरों के नाम पर हों या फिर इसे जोन वाइज सेलेक्ट किया जाए। इसको और आयोजन स्थान को लेकर आखिरी फैसला अभी आना बाकी हैं। जो की बीसीसीआई के आधिकारिक बयान के रूप में पक्का होगा।

फॉर्मेट की बात करें तो लीग स्टेज में सभी टीमें एक दूसरे से दो बार खेलेगी। लीग स्टेज कंप्लीट होने के बाद ग्रुप की टॉप टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम एलिमिनेटर खेलेगी।

इसमें लीग स्टेज में 20 मैच होंगे जो दो जगहों पर खेले जाएंगे। यह प्रति सीजन के हिसाब से तय किया जाएगा कि मैच किस स्थान पर खेले जाएंगे। इसलिए 2023 का सीजन पहले से तय किसी दो जगहों पर खेले जाएंगे और ठीक इसी तरह 2024 का सीजन किसी अन्य दो जगहों पर खेले जाएंगे।

Next Story
Share it