क्रिकेट
WPL: महिला दिवस के दिन आयोजकों ने क्रिकेट प्रेमियों को दी मुफ्त प्रवेश की सौगात
गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच के लिए दर्शक मुफ्त में मैच देख सकते हैं।
महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण में महिला खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन दिखा रही हैं। टूर्नामेंट में भारतीय खिलाडियों समेत विदेशी खिलाड़ी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी बीच अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजकों ने बड़ा ऐलान किया हैं। गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच के लिए दर्शक मुफ्त में मैच देख सकते हैं। यह मुफ्त प्रवेश सभी के लिए होगा। हालाकि इससे पहले महिलाओं के लिए सभी मैच मुफ्त में देखने का बड़ा फैसला लिया जा चुका हैं।
इस बात की घोषणा महिला प्रीमियर लीग के आधिकारिक हैंडल से की गई। ट्वीट में कहा गया, "स्पेशल दिन के लिए स्पेशल तरीका। टाटा डब्ल्यूपीएल महिला दिवस 8 मार्च 2023 को गुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच में सभी के लिए फ्री एंट्री के साथ मनाएगा।"
गौरतबल है कि डब्ल्यूपीएल के अब तक मैच बेहतरीन रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने 04 मार्च को गुजरात जायंट्स के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में दबदबा बनाया और फिर सोमवार (6 मार्च) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर दो में से दो जीत दर्ज की। हालांकि गुजरात और बैंगलोर के लिए बहुत अच्छी शुरुआत नहीं रही जिन्हें शुरुआती मुकाबले में यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स से हार झेलनी पड़ी। बता दें अंक तालिका में अब तक मुंबई इंडियंस शीर्ष पर हैं।