क्रिकेट
Women's Asia Cup: पाकिस्तान को हराकर थाईलैंड ने हासिल की ऐतिहासिक जीत, टीम में दौड़ी जश्न की लहर
थाईलैंड की ओर से बल्लेबाज नत्थाकन चैंथम ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया और 51 गेंदों में 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

सिलहट में चल रहे महिला एशिया कप में गुरुवार को हुए मुकाबले में थाईलैंड की टीम ने पाकिस्तान पर अपनी पहली जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। खास बात है कि यह सभी प्रारूपों में टेस्ट खेलने वाले देश पर उनकी पहली जीत भी थी।
थाईलैंड को टीम की ओर से महिला टी20 चैलेंज और डब्ल्यूबीबीएल में ट्रेलब्लेजर्स के लिए खेलने वाली सलामी बल्लेबाज नत्थाकन चैंथम ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया और 51 गेंदों में 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 116 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाज सिदरा अमीन ने 56 रनों की अहम पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड की टीम शुरुआत में कुछ खास प्रदर्शन नहीं पर पाई, लेकिन अंत तक आते आते टीम ने बेहतरीन खेल खेलते हुए जीत अपने नाम कर ली। मैच को जीतते ही थाईलैंड के ड्रेसिंग रूम में जश्न की लहर दौड़ गई और पूरी टीम पिच पर दौड़ पड़ी।
थाईलैंड की टीम ने पहले विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की। नौवें ओवर में तुबा हसन ने पाकिस्तान के लिए पहला विकेट लिया और दो गेंदों के बाद उन्होंने चनिदा सुथिरुआंग को डक आउट कर दिया। जिसके बाद कप्तान नारुमोल चायवई क्रीज पर चैंथम के साथ शामिल हुईं और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 42 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
जहां चैंथम ने शानदार अर्धशतक बनाया, लेकिन वह अंतिम पलों मे आउट हो गईं। इस महत्वपूर्ण विकेट के बाद रोसेनन कानोह ने एक बेशकीमती बाउंड्री लगाई और नाबाद 9 रन की नाबाद पारी के साथ टीम को चार विकेट और एक गेंद रहते हुए जीत दिला दी।