क्रिकेट
Women's Asia Cup: कड़े मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 13 रन से हराया
भारत की तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी दीप्ति शर्मा ने की। दीप्ति ने चार ओवर में 27 रन देकर पाकिस्तान के तीन विकेट चटकाए
एशिया कप में पाकिस्तान और भारतीय महिला टीम के बीच शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 13 रन से हरा दिया हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने छह विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 19.4 ओवर में ही 124 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन निदा ने बनाए। निदा ने अपनी शानदार पारी में 37 गेंद पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। निदा के आलावा पाकिस्तान की कप्तान बिसमाह मारूफ ने भी 32 रन का योगदान दिया।
वहीं भारत की तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी दीप्ति शर्मा ने की। दीप्ति ने चार ओवर में 27 रन देकर पाकिस्तान के तीन विकेट चटकाए। जबकि पूजा वस्त्राकर ने दो और रेणुका सिंह ने एक विकेट लिया।
पाकिस्तान द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा करने के लिए भारतीय टीम की शुरुआत ही खराब रही, सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और मेघना क्रमश: 17 और 15 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन रिचा घोष ने बनाए। रिचा ने 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 13 गेंदों में 26 रन बनाए। वहीं हेमलता 20 रन तो कप्तान हरमनप्रीत 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इस तरह पूरी महिला टीम 124 रन बनाकर ढेर हो गई।
आपको बता दें इससे पहले भारत ने लगातार मैचों में जीत दर्ज करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया था।