Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

Women's Asia Cup: सातवीं बार खिताब जीतने के मकसद से उतरेगी भारतीय टीम, श्रीलंका से होगा फाइनल मुकाबला

भारत और श्रीलंका के बीच यह फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे होगा।

Womens Asia Cup: सातवीं बार खिताब जीतने के मकसद से उतरेगी भारतीय टीम, श्रीलंका से होगा फाइनल मुकाबला
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 14 Oct 2022 10:29 AM GMT

सिलहट में चल रहे महिला एशिया कप में भारतीय टीम लगातार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बना चुकी हैं। जहां उसका सामना पाकिस्तान को हरा फाइनल में पहुंच चुकी श्रीलंका की टीम से होना हैं। खास बात है कि भारतीय टीम अब तक कुल छह बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। ऐसे में टीम पूरी कोशिश करेगी वह सातवीं बार खिताब हासिल करें।भारत और श्रीलंका के बीच यह फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे होगा।

भारतीय टीम अब तक सारे मुकाबलों में खरी उतरी हैं। हालाकि कप्तान हरमनप्रीत और उपकप्तान स्मृति मंधाना कई मैचों में मौजूद नहीं रहे इसके बावजूद टीम ने आसानी से फाइनल में जगह पक्की करी। कप्तान हरमनप्रीत ने केवल चार मैच खेले जिसमें उन्होंने 81 रन बनाए तथा 72 गेंदों का सामना किया। यहां तक कि तीन मैचों में कप्तानी का जिम्मा संभालने वाली मंधाना भी एक मैच में नहीं खेली थी।

बता दें भारतीय टीम को पूरे टूर्नामेंट में एकमात्र हार चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से झेलनी पड़ी है। जिसके बाद सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान को श्रीलंका से 1 रन से हार का सामना करते हुए टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता देखना पड़ा।

फाइनल मुकाबले में भारत की जीत के ज्यादा उम्मीदें हैं। जिसकी वजह श्रीलंका की बल्लेबाजी है। श्रीलंका की तरफ से केवल एक बल्लेबाज ओशादी रणसिंघे ने 100 से अधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। यही नहीं उसके केवल दो बल्लेबाजों हर्षिता मडावी (201 रन) और निलाक्षी डी सिल्वा (124 रन) ने ही टूर्नामेंट में अब तक 100 से अधिक रन बनाए हैं। ऐसे में श्रीलंका के लिए भारत जैसी टीम को टक्कर देना बहुत मुश्किल होगा।

दोनों देशों की टीमें

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, एस मेघना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, स्नेह राणा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, किरण नवगीरे और पूजा वस्त्राकर।

श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान), निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधा कुमारी, हर्षिता समरविक्रमा, मधुशिका मेथटानंद, हसीनी परेरा, ओधादी रणसिंघे, इनोका रणवीरा, अनुष्का संजीवनी, कौशानी नुथ्यंगना, मालशा शेहानी और मालशा शेहानी। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद एक बजे शुरू होगा।

Next Story
Share it