Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

Women's Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच कल होगा काटें का मुकाबला, पढ़े पूरी खबर

भारत शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपने जीत के अभियान को जारी करने के लिए मैदान में उतरेगा, यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से शुरू होगा।

India Srilanka Women Cricket
X

भारतीय महिला क्रिकेट टीम 

By

Pratyaksha Asthana

Published: 6 Oct 2022 2:38 PM GMT

एशिया कप ने लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही भारतीय महिला टीम का अगला मुकाबला पड़ोसी प्रतिद्वंदी देश पाकिस्तान से होने वाला हैं। भारत शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपने जीत के अभियान को जारी करने के लिए मैदान में उतरेगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से शुरू होगा।

गुरुवार को थाईलैंड से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान के लिए कल का मुकाबला भी काटें का होने वाला हैं। इस हार के बाद पाकिस्तान को संभलने का मौका भी नही मिलेगा कि वह टीम में खास बदलाव कर पाए। वहीं भारतीय टीम ने पिछले दो मैचों में आठ बदलाव किए है, और इनके बावजूद शानदार तरीके से जीत हासिल करके अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बनी हुई हैं।

बता दें श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद भारत ने दिग्गज बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना को पिछले एक-एक मैच में आराम दिया था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत शुरुआत के लिए इन दोनों खिलाड़ियों का फिर से एक साथ मैदान में उतरना लगभग तय हैं।

हालाकि शेफाली वर्मा पिछले कुछ समय से खास प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं। उन्होंने मलेशिया के खिलाफ क्रीज पर कुछ समय बिताया लेकिन अपने पुराने अंदाज में नही लौट पाई। जबकि दूसरी ओर कप्तान हरमनप्रीत और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना अपने बेहतरीन फॉर्म में चल रही हैं। इन दोनो के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स भी बढ़िया तरीके से खेल रही हैं। श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाने के बाद उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ भी अर्धशतक बनाया। जेमिमा के साथ ही इसी मैच में दीप्ति शर्मा ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी।

वहीं भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो गेंदबाजी में भी भारत ने पिछले तीनों मैच में शानदार खेल खेला हैं।

गौरतलब है कि महिला टी20 विश्व कप आने वाले है, ऐसे में दोनों टीमें अपना पूरा दम लगाएंगी। और बची कमियों को दूर कर टीम को मजबूत बनाने की ओर ध्यान देंगी।

संभावित टीम इस प्रकार हैं :

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव और केपी नवगिरे।

पाकिस्तान : बिस्माह मारूफ (कप्तान), ऐमान अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, ​​डायना बेग, कायनात इम्तियाज, मुनीबा अली, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल,

Next Story
Share it