क्रिकेट
Women's Asia Cup: भारत ने थाईलैंड को किया ढेर, महज 6 ओवर में ही जीत लिया मैच
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थाईलैंड की टीम को भारत ने 15.1 ओवर में मात्र 37 रन पर ढेर कर दिया।
एशिया कप के मुकाबले में भारतीय टीम ने थाईलैंड को 9 विकेट से हराकर बेहद शानदार तरीके से जीत हासिल करी। टूर्नामेंट में सोमवार को हुए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थाईलैंड की टीम को 15.1 ओवर में मात्र 37 रन पर ढेर कर दिया।
बहुत ही छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सिर्फ 6 ओवर में जीत अपने नाम कर ली। भारत की जबरदस्त गेंदबाजी के आगे थाईलैंड की पूरी टीम बहुत ज्यादा देर टीक न पाई। थाईलैंड की तरफ से केवल एक बल्लेबाज नानपट कोंचानरियोनकाइ 10 रन के ऊपर बना पाई। नानपट ने 12 बनाए। भारत की ओर से अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए स्नेह राणा ने तीन विकेट लिए। स्नेह के अलावा राजेश्वरी गायकवाद और दीप्ति शर्मा ने दो-दो जबकि, मेघना सिंह ने एक विकेट चटकाया।
वहीं भारत की ओर से मेघना ने 18 गेंदों में 20 और पूजा वस्त्राकर ने 12 गेंदों में 12 नाबाद रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा शेफाली वर्मा 6 गेंद में 8 रन बनकर आउट हो गई। इस तरह भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली।
बता दें भारत पहले ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका है।