क्रिकेट
Women's Asia Cup: भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 59 रन से हराकर दर्ज की चौथी जीत
भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा। शेफाली ने 44 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली
![Womens Asia Cup: भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 59 रन से हराकर दर्ज की चौथी जीत Womens Asia Cup: भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 59 रन से हराकर दर्ज की चौथी जीत](https://hindi.thebridge.in/h-upload/2022/10/08/38629-indiavsbangladesh.webp)
एशिया कप के मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को हराते हुए शानदार जीत हासिल की हैं। शनिवार को हुए मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 59 रन से हराकर करारी शिकस्त दी हैं। महिला एशिया कप में यह पांच मैचों में भारत की चौथी जीत है और आठ अंकों के साथ टीम इंडिया पहले स्थान पर बनी हुई है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा। शेफाली ने 44 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। हरमनप्रीत को आराम देते हुए इस मैच की कप्तानी स्मृति मंधाना ने संभाली।
शेफाली के अलावा कप्तान स्मृति ने 47 रन बनाए और जेमिमा रोड्रिग्स 35 रन बनाकर नाबाद रही। बल्लेबाजी के अलावा शेफाली ने गेंदबाजी में कमाल करते हुए 4 ओवर में 10 रन देकर दो विकेट लिए। शेफाली के अलावा दीप्ति ने 2, रेणुका और राणा ने 1-1 विकेट लिया।
160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को टीम 7 विकेट खोकर 100 रन ही बना सकी। बांग्लदेश की तरफ से गेंदबाजी में रूमाना अहमद ने तीन विकेट लिए। जबकि बल्लेबाजी में आस ज्यादा रन फरगाना होक ने 40 गेंदों में 30 रन बनाए।
बता दें इस मुकाबले में टीम इंडिया ने तीन बदलाव किए देखने को मिले, जिसमें हरमनप्रीत कौर की जगह शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता की जगह स्नेह राणा और राधा यादव की जगह किरण नवगिरे को शामिल किया गया।