क्रिकेट
Women's Asia Cup: सेमीफाइनल में भिड़ेगी ये चार टीमें, जानें कब और किन के बीच होगा मुकाबला
भारत समेत पाकिस्तान, श्रीलंका और थाईलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
महिला एशिया कप में होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए चारों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। बांग्लादेश में आयोजित एशिया कप में कुल 7 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें भारत समेत पाकिस्तान, श्रीलंका और थाईलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
सेमीफाइनल का पहला मुकाबला 13 अक्टूबर को प्वाइंट्स टेबल में टॉप कर रही भारत और टेबल की नंबर-4 टीम थाईलैंड के बीच होगा। वहीं उसी दिन दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टेबल में नंबर-2 पाकिस्तान और नंबर 3 टीम श्रीलंका आमने सामने होंगी।
बता दें पहला मैच भारतीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे, जबकि दूसरा मैच दोपहर 1:00 बजे से होना तय हुआ हैं।
भारत की बात करें तो भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म में रही हैं। टीम ने कुल 6 मैचों मे 5 में जीत हासिल की है। भारत को एक हार पाकिस्तान से झेलनी पड़ी थी। जिस वजह से लोगों की इच्छा है कि सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीम आपस में भिड़े। ऐसे में भारतीय टीम की महिलाओं पर जिम्मेदारी है कि वह अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन को सेमीफाइनल में भी जारी रखे और जीत अपने नाम करें। गौरतलब है कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 16 अक्टूबर को खेला जायेगा।