Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

महिला एशिया कप 2022: बीसीसीआई ने की 15 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा

बीसीसीआई ने उसी 15 सदस्यीय टीम पर को तय किया है, जिसने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुए टी20 श्रृंखला में भाग लिया था।

महिला एशिया कप 2022: बीसीसीआई ने की 15 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 21 Sep 2022 9:15 AM GMT

बांग्लादेश में आयोजित होने वाली एसीसी टी20 चैम्पियनशिप के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा की गई है। टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने उसी 15 सदस्यीय टीम पर को तय किया है, जिसने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुए टी20 श्रृंखला में भाग लिया था।

इस 15 सदस्यीय टीम में तानिया भाटिया और सिमरन बहादुर को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है। दोनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे पर 17 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला था। हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय टीम का पहला मुकाबला श्रीलंका से होगा। श्रीलंका के साथ अभियान शुरू होने करने वाली भारतीय टीम चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ सात अक्टूबर को मैदान में उतरेगी।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ''अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने एक से 15 अक्टूबर तक बांग्लादेश के सिलहट में खेली जाने वाली आगामी एसीसी महिला टी20 चैंपियनशिप 2022 के लिए भारतीय टीम का चयन किया है।''

भारत समेत इस टूर्नामेंट में सात टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें पाकिस्तान, श्रीलंका और मेजबान बांग्लादेश के अलावा थाईलैंड, मलेशिया और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें शामिल है। ये टीमें राउंड रॉबिन प्रारूप में प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिसमें शीर्ष चार टीम 13 अक्टूबर को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंचेंगी, जबकि फाइनल 15 अक्टूबर को होगा।

बता दें भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

भारतीय टीम इस प्रकार है:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सब्बीनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, डायलन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, के.पी. नवगिरे।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: तानिया सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर।

Next Story
Share it