क्रिकेट
WIPL Team Auction: महिला आईपीएल की 5 टीमों की आज होगी घोषणा, अडाणी ग्रुप समेत 17 कंपनियां पेश करेंगी दांव
महिला आईपीएल टीम नीलामी में एक कंपनी एक से ज्यादा शहर की टीमों पर बोली लगा सकती है।
महिला आईपीएल के पहले संस्करण में आज इस लीग की 5 फ्रेंचाइजियों की घोषणा होने वाली हैं। खास बात है कि महिला आईपीएल की टीमों को खरीदने के लिए 30 से ज्यादा दावेदारों ने पांच करोड़ रुपया में बोली के दस्तावेज खरीदे थे, जिसमें 7 पुरुष आईपीएल की फ्रेंचाइजी भी शामिल है। इनमें मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों के नाम हैं। इन आईपीएल टीमों के अलावा कुछ बड़ी नामी कंपनियां जैसे कि अदानी ग्रुप, कैप्री ग्लोबल, हल्दीराम ग्रुप, टॉरेंट फार्मा, अपोलो पाइप्स महिला आईपीएल टीम खरीदने की इस रेस में है।
गौरतलब है कि महिला आईपीएल टीम नीलामी में एक कंपनी एक से ज्यादा शहर की टीमों पर बोली लगा सकती है। इसके अलावा किसी टीम का कोई बेस प्राइस नहीं है, जो भी कंपनी जीतेगी उसे फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक 10 साल तक के लिए दिया जायेगा। खबरों के मुताबिक एक टीम 500 से 600 करोड़ में बिक सकती है।
हालाकि नीलामी की तारीख अभी तक तय नहीं की गई हैं, हालाकि इसे फरवरी में कराने की खबरें हैं। साथ ही महिला आईपीएल के आयोजन की बात करें तो इसे टी20 महिला विश्व कप के बाद मार्च में आयोजित किया जा सकता हैं।