क्रिकेट
Watch Video: बीच मैदान पर विराट कोहली ने की जो रूट की नकल, वीडियो हुआ वायरल
इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौर पर गई है। जहां भारतीय पुरुष टीम को अगले महीने 1 टेस्ट, 3 टी20 और 3 वन डे मैच खेलना हैं। यह सीरीज 1 जुलाई से शुरू होने वाली है। इसके पहले टेस्ट की तैयारियों के लिए भारतीय टीम गुरुवार से लीस्टशायर के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट मैच खेल रही है। जहां पहले दिन भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले भारत की ओर से विराट कोहली ने 31 रन और के एस भारत ने 72 रन नाबाद बनाए।
पहले दिन के खेल के दौरान बीच मैदान में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। जब भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट की तरह मैदान पर अपने बल्ले को सीधे खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। वहीं जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने बल्ले को बिना हाथ लगाए ग्राउंड पर टिका दिया था, जिसके बाद फैंस से उसे रूट का मैजिक ट्रिक का नाम दे दिया। वहीं कोहली को लेकर कहा जा रहा है कि वह मैजिक ट्रिक में फेल हो गए।
वही आपको बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज जो रूट का एक वीडियो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में वायरल हुआ था। यह वीडियो न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान का था। जब न्यूजीलैंड के लिए काइल जेमिसन अपना 23वां ओवर लेकर आए। इस दौरान रूट नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थे। लेकिन जो रूट ने अपना बल्ला हाथ में नहीं पकड़ा था। फिर भी उनका बैट सीधा खड़ा हुआ था। यह वीडियो काफी शेयर हुआ था और लोग इसे जादू बोल रहे थे।