क्रिकेट
Watch Video: टेस्ट डेब्यू की 11वीं वर्षगाठ मनाते विराट कोहली ने साझा किया विडियो, दिखें कई यादगार पल
कोहली ने अपने टेस्ट करियर की शुरूआत वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी
भारतीय क्रिकेट आइकन विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपने टेस्ट डेब्यू की 11वीं वर्षगांठ मनाई। कोहली ने इस विडियो में रेड-बॉल क्रिकेट में भारत के लिए अपने कुछ यादगार पलों की तस्वीरों की एक श्रृंखला पोस्ट किया।
कोहली को अपनी टेस्ट कैप 20 जून, 2011 को मिली थी, जब टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका के सबीना पार्क में टेस्ट मैच खेला था। कोहली ने अपने टेस्ट करियर की शुरूआत वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी हालांकि किंग कोहली अपने डेब्यू सीरिज में अपनी बल्लेबाजी से कुछ ख़ास कर नही पाए थे, लेकिन अब विराट कोहली का नाम टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे महान खिलाड़ियों में से एक बन गया।
कोहली ने इस साल की शुरुआत में मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में 100 टेस्ट मैच खेलने का कीर्तिमान रचा। कोहली ने कुल अबतक कुल 101 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 49.96 की औसत से 8043 रन बनाए हैं। उन्होंने क्रिकेट के सबसे बड़े फार्मेट में अबतक कुल 27 शतक जड़े हैं जिसमें सात दोहरे शतक शामिल भी हैं।
आपको यह भी बता दें की, कोहली भारत के अबतक के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी हैं। उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में देश का नेतृत्व किया है और उनमें से 40 में भारत को जीत मिली है। विराट जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ सीरीज में मिली हार के बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया। एमएस धोनी ने 2015 में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ दी थी जिसके बाद से विराट कोहली यह जिम्मेदारी संभाल रहे थें। उन्होंने सात सालों तक भारतीय टीम की कप्तानी की।
कोहली की कप्तानी में भारत ने 2019 में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज़ जीतने में कामयाब रहा।