Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

Watch Video: सीरीज जीतने पर धवन ने टीम के साथ मनाया ''बोलो तारा रा रा'' गाने पर जश्न

रोहित के गैर मौजूदगी में धवन ने कप्तानी के रोल को बखूबी से निभाते हुए भारत को सीरीज में जीत दिलाई

Watch Video: सीरीज जीतने पर धवन ने टीम के साथ मनाया बोलो तारा रा रा गाने पर जश्न
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 12 Oct 2022 9:53 AM GMT

भारत ने मंगलवार को साउथ अफ्रीका को तीन मैच की सीरीज के आखिरी वनडे में हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। टीम इंडिया ने दिल्ली में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गई, क्यूंकि रोहित शर्मा आगामी टी-20 विश्व कप के चलते गैर-मौजूद थे। रोहित के गैर मौजूदगी में धवन ने कप्तानी के रोल को बखूबी से निभाते हुए भारत को सीरीज में जीत दिलाई। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पंजाबी गाने पर डांस का एक वीडियो शेयर किया, और जीत का जश्न मनाया।

शिखर धवन ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह पूरी टीम के साथ दलेर मेहंदी के मशहूर गाने 'बोलो तारा रा रा' पर डांस कर रहे हैं। धवन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने डांस और मजाकिया विडियो के कारण छाए रहते हैं, अब उनका यह वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। गाने को दलेर मेंहदी ने आवाज दी है। यह गाना साल 1995 में रिलीज हुआ था। इतने सालों के बाद भी इस गीत की लोकप्रियता कायम है।

भारत ने आखिरी वनडे मैच में टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी साउथ-अफ्रीका टीम कुलदीप यादव की फिरकी को समझ नहीं पाई और साउथ-अफ्रीका की पूरी टीम मात्र 99 रन पर धराशायी हो गई। कुलदीप ने कुल 4 विकेट लिए, जबकि उनके साथी स्पिनर वाशिंग्टन सुंदर ने 2 विकेट लिए। तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज और शहबाज अहमद ने 2-2 विकेट लिए। मात्र 100 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर 3 विकेट के नुकसान के साथ जीत हासिल कर ली।

भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शुभमन गिल ने रहे, हालांकि वह अपने अर्धशतक से चूक गए और 49 रन पर विकेट खो बैठे। भारत के कप्तान शिखर धवन आखिरी मैच में भी अच्छा नहीं कर पाए और मात्र 8 रन बनाकर रन आउट हो गए। ईशान किशन भी इस मैच में मात्र 10 रन ही बना पाए। श्रेयस अय्यर ने नाबाद 28 रन की पारी खेली, जबकि वाशिंग्टन सुंदर ने नाबाद 2 रन की पारी खेली।

Next Story
Share it