Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

Watch Video: हरभजन सिंह ने राज्यसभा सदस्य की ली शपथ

आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद चुने गए हैं हरभजन सिंह

Harbhajan Singh Cricket
X

हरभजन सिंह

By

Amit Rajput

Published: 18 July 2022 3:42 PM GMT

सोमवार का दिन पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और पूरे पंजाब के लिए बड़ा खास रहा। जहां सोमवार को पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने राज्यसभा में सासंद के सदस्य के रूप में शपथ ली। उन्होंने पंजाब की आम आदमी पार्टी की ओर से सदस्यता ली। भज्जी ने राज्यसभा में सदस्य के रूप में शपथ लेते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की। इसमें वह राज्यसभा में शपथ लेते हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने यह शपथ अपनी मातृभाषा पंजाबी में ली है। इसके साथ ही उन्होंने एक नई पारी का आगाज कर दिया है।

आपकों बता दे कि पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह को आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब से राज्यसभा सांसद बनाया गया हैं। उन्होंने आज पंजाबी में शपथ ली। जहां उन्होंने कहा "मैं हरभजन सिंह, आज राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेता हूँ। मैं भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा रखूंगा। मैं पंजाब और राष्ट्र के लोगों के लिए अपनी पूरी निष्ठा से काम करूंगा जय हिंद, जय भारत' हरभजन सिंह ने ये सारी बातें पंजाबी भाषा में कहीं हैं।"

गौरतलब है कि हरभजन सिंह भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने कुल 417 टेस्ट विकेट लिए हैं। इसके अलावा 236 वनडे मुकाबलों में उनके नाम 269 विकेट दर्ज हैं जबकि 28 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने 25 विकेट झटके हैं, टी-20 मन 12 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

Next Story
Share it