क्रिकेट
Watch Video: कोच राहुल द्रविड़ ने भी बनाई भारतीय सितारों के साथ रील
सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो
भारतीय क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले 'द वाॅल' यानि राहुल द्रविड़ जितना मैदान के अंदर शांत और ठन्डे स्वभाव के नजर आते थे। वें उतने ही मैदान के बाहर भी शांत और ठन्डे स्वभाव के नजर आते हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक अलग अंदाज नजर आ रहा है। जिसमें में वह भारतीय खिलाड़ियों के साथ एक अलग अंदाज में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल हाल ही में भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए वेस्टइंडीज रवाना हुई है। जहां वेस्टइंडीज पहुंचने के बाद भारतीय टीम काफी खुश नजर आ रही है। इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने एक सोशल मीडिया पर रील पोस्ट की है। जिसमें उनके साथ भारत के कई खिलाड़ी मस्ती करते हुए नजर रहा है। इस वीडियो में खिलाड़ियों के साथ भारतीय कोच राहुल द्रविड़ भी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। कोच राहुल द्रविड़ और भारतीय खिलाड़ियों के इस मस्ती भरे वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
वही आपको बता दें कि भारत 22 जुलाई से 3 वन-डे मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिहाजे से काफी अहम साबित होने वाली है।