Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

सहवाग और इरफान फिर दिखाएंगे अपना जलवा, लीजेंड्स लीग के दूसरे सत्र में लेंगे हिस्सा

"लीजेंड्स के उत्सव की वापसी हो रही है। दुनिया भर के शीर्ष क्रिकेटर एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे।"

Virender Sehwag
X

वीरेंद्र सहवाग

By

Shivam Mishra

Updated: 5 July 2022 3:20 PM GMT

भारत के पूर्व धुंआधार क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान और यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ी सितंबर में होने वाली लीजेंड्स क्रिकेट लीग (एसएलसी) के दूसरे सत्र में हिस्सा लेंगे। आयोजकों ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि चार टीम और 110 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लीग के दूसरे सत्र में शिरकत करेंगे।

इसपर पिछले सत्र में हिस्सा नहीं लेने वाले सहवाग ने कहा,"मुझे क्रिकेट के मैदान पर उतरना पसंद है। मैं एलएलसी के पहले सत्र में नहीं खेल पाया था लेकिन एलएलसी के दूसरे सत्र के साथ क्रिकेट के मैदान पर वापसी करना शानदार होगा।"

सहवाग के अलावा पठान बंधुओं ने भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है।

लीजेंड्स क्रिकेट लीग के आयुक्त पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा,"लीजेंड्स के उत्सव की वापसी हो रही है। दुनिया भर के शीर्ष क्रिकेटर एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे।"

उन्होंने कहा,"इन खिलाड़ियों ने अपने करियर के दौरान शानदार योगदान दिया है। मैं लीजेंड्स क्रिकेट लीग के दूसरे सत्र में उन्हें खेलते हुए देखने का उत्सुक हूं।"

वहीं एलएलसी के सीईओ रमन रहेजा ने कहा,"हम समय आने पर चार टीम के मालिकों की घोषणा करेंगे। फिलहाल हमारे पास 110 शीर्ष खिलाड़ियों का समूह है जिन्हें अगस्त की शुरुआत में खिलाड़ी ड्राफ्ट प्रक्रिया के जरिए चार टीम में शामिल किया जाएगा। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।"

बता दें टूर्नामेंट के पहले सत्र में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों ने तीन टीम भारत, एशियाई और शेष विश्व का प्रतिनिधित्व किया था। लेकिन इस बार इंडियन प्रीमियर लीग की शैली में चार फ्रेंचाइजी टीम हिस्सा

Next Story
Share it