क्रिकेट
विराट कोहली की टेस्ट में बादशाहत खत्म, 6 साल बाद टेस्ट रैंकिंग टाॅप 10 से हुए बाहर
विराट कोहली पिछले तीन साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नही लगा सके शतक
भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली का बुरा दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। विराट हाल के मैच में इंग्लैंड के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और दोनों ही पारियों में वें सस्ते में आउट होकर कर पवेलियन लौट गए। विराट पिछले काफी समय से आउट आफ फॉर्म चल रहे हैं। वें पिछले तीन सालों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं बना पाए है। जिसका नतीजा ताजा जारी आईसीसी रैकिंग में भी देखने को मिला।
आईसीसी की बुधवार को जारी ताजा टेस्ट रैकिंग में विराट कोहली 9वें स्थान से खिसकर अब वें 13वें स्थान पर पहुंच गए। विराट 6 साल बाद टाॅप 10 की बल्लेबाजों की सूची से बाहर हुए। अब टाॅप में भारत के केवल दो बल्लेबाज रोहित शर्मा और रिषभ पंत टाॅप 10 में शामिल हैं। रिषभ को ताजा रैकिंग में पांच स्थान का फायदा हुआ है। वें 10वें स्थान से सीधे पांचवें स्थान पर पहुंच गए है। यह उनकी टेस्ट में अब तक की करियर बेस्ट रैकिंग हैं।
वही अगर गेंदबाजी रैकिंग की बात करें तो गेंदबाजों की टाॅप 10 रैंकिंग में अब भी भारत के जसप्रीत बुमराह और आर आश्विन शामिल हैं। जहां बुमराह दूसरे स्थान पर काबिज है जबकि आर आश्विन नंबर 3 स्थान पर काबिज हैं। इन दोनों के अलावा कोई और भारतीय गेंदबाज टाॅप 10 में नहीं है। वही आलराउंडर में पहले स्थान पर रवींद्र जडेजा मौजूद हैं जबकि दूसरे स्थान पर भारत के ही आर आश्विन मौजूद हैं।