Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

व्हाइट-बॉल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने विराट कोहली

किंग कोहली रविवार को सफेद गेंद वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16,000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

व्हाइट-बॉल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने विराट कोहली
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 26 Sep 2022 12:47 PM GMT

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली फॉर्म में लौटने के बाद लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। किंग कोहली रविवार को सफेद गेंद वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16,000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में विराट ने यह रिकॉर्ड बनाया। स्टार खिलाड़ी कोहली ने 48 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 131.25 रहा। कोहली ने सूर्यकुमार यादव (69) के साथ मिलकर 104 रन की शानदार साझेदारी भी की जिस वजह से भारत ने सीरीज अपने नाम की।

इस रिकॉर्ड के बाद कोहली के टी20ई और एकदिवसीय प्रारूप में मिलाकर 16,004 रन हो गए हैं। उन्होंने 369 मैचों की 352 पारियों में 55.95 की औसत से यह रन बनाए। वह 44 शतक और 97 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। उन्होंने 262 वनडे में 57.68 की औसत से 12,344 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 43 शतक और 64 अर्धशतक आए हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 183 है।

कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर ने सफेद गेंद वाले क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी है तेंदुलकर ने कुल 463 एकदिवसीय मैच खेले जिसमें 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए। उनके बल्ले से 49 शतक और 96 अर्धशतक आए हैं।

Next Story
Share it