क्रिकेट
टी20 विश्व कप में 1000 रन पूरा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने किंग कोहली
कोहली ने 24 मैचों की 22 पारियों में 83.41 की औसत से 1,001 रन बनाए हैं।
टी20 विश्व कप में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने बल्ले से एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के दौरान विराट ने आईसीसी टी 20 में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले विराट दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट का बल्ला कुछ खास नहीं चला। किंग कोहली 11 गेंदों में 2 चौके लगाते हुए 12 रन ही बना सके, और तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी के शिकार हुए। कोहली ने 24 मैचों की 22 पारियों में 83.41 की औसत से 1,001 रन बनाए हैं। बता दें टी 20 विश्व कप 2022 में उनका सर्वोच्च स्कोर 89* है, वहीं उनके बल्ले से 12 अर्धशतक निकल चुके हैं।
विराट से पहले टी20 विश्व कप में 1000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी में श्रीलंका के बल्लेबाज महेला जयवर्धने का नाम हैं। जिन्होंने 31 मैचों में 39.07 की औसत से 1,016 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से एक शतक और छह अर्द्धशतक आए हैं जिसमें सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 100 हैं। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज विराट के अलावा रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। रोहित का नाम चौथे स्थान पर आता है।