क्रिकेट
टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली
विराट दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी शानदार फॉर्म से लगातार कमाल कर रहे हैं। अपनी इसी फॉर्म को जारी रखते हुए विराट ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं। किंग कोहली टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 44 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए। जिसके बाद वह श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे मैच में विराट ने 16 रन बनाते ही टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने यह रिकॉर्ड टी20 विश्व कप के 25 मैचों की 23 पारियों में अपने नाम किया है। विराट के कुल 1065 रन है, जबकि जयवर्धने ने टी20 विश्व कप के 31 मैचों की 31 पारियों में 1016 रन बनाए थे।
बता दें विराट के अलावा भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा भी टी20 विश्व कप के इतिहास में टॉप-5 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं। वह टी20 विश्व कप की 37 पारियों में 921 रन बनाकर चौथे पायदान पर मौजूद हैं।