Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर बनने के लिए पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली ने किया आवेदन

विनोद कांबली के अलावा सलिल अंकोला, समीर दिघे जैसे नामों ने आवेदन किया है

भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर बनने के लिए पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली ने किया आवेदन
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 29 Nov 2022 9:41 AM GMT

टी20 विश्व कप के बाद बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को हटा दिया हैं। जिसके बाद से हर किसी के मन में ये सवाल है कि अगला चीफ सेलेक्टर कौन होगा। इस रेस में कुछ नाम सामने आए है, जिसमें सबसे बड़ा नाम पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली का हैं। बीसीसीआई की नई सेलेक्शन कमिटी के तमाम पदों के लिए आवेदन देने की डेडलाइन 28 नवंबर को खत्म हो चुकी है, ऐसे में जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम को नए सेलेक्टर्स मिल जाएंगे।

विनोद कांबली के अलावा मुंबई की सीनियर टीम की चयन समिति के मौजूदा प्रमुख सलिल अंकोला, पूर्व विकेटकीपर समीर दिघे जैसे नामों ने आवेदन किया है। हालाकि अभी ये साफ नहीं हुआ है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजित अगरकर ने आवेदन किया है या नहीं। सूत्रों के मुताबिक मुताबिक अजित अगरकर आवेदन करते हैं तो उनका चीफ सेलेक्टर बनना तय है।

गौरतलब है कि भारतीय टीम का चीफ सेलेक्टर बनने के लिए पद के उम्मीदवार को कम से कम 7 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेलने का अनुभव होना चाहिए, उम्मीदवार को 30 फर्स्ट क्लास मैच, 10 वनडे या 20 लिस्ट-ए मैच का अनुभव भी होना चाहिए। इसके अलावा उसे क्रिकेट से रिटायर हुए 5 साल पूरे होना जरूरी है।

Next Story
Share it