Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

Women's IPL: वायकॉम 18 ने जीते महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स, 951 करोड़ रुपए लगाई बोली

यह खबर सोमवार को महिला क्रिकेट के लिए एक बड़े विकास के रूप में आई

Womens IPL: वायकॉम 18 ने जीते महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स, 951 करोड़ रुपए लगाई बोली
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 16 Jan 2023 10:08 AM GMT

वायकॉम 18 ने 2023-2027 के लिए महिला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मीडिया अधिकार मूल्य 951 करोड़ रुपए में हासिल किए जिसका अर्थ है कि वायकॉम अगले 5 साल प्रति मैच 7.09 करोड़ रुपए का भुगतान करेगा। बीसीसीआई 25 जनवरी को डब्ल्यूआईपीएल की पांच फ्रेंचाइजी का अनावरण करेगा। मीडिया अधिकारों के लिये नीलामी प्रक्रिया में वायकॉम के अलावा डिज्नी हॉटस्टार, सोनी इंटरटेनमेंट आदि कंपनियों ने बोली लगायी थी जिसमें वायकॉम ने अधिकतम बोली लगाकर बाजी अपने नाम कर ली।

यह खबर सोमवार को महिला क्रिकेट के लिए एक बड़े विकास के रूप में आई क्योंकि महिला इंडियन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूआईपीएल) के मीडिया अधिकारों की नीलामी की गई।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, "वायकॉम 18 ने आगामी महिला आईपीएल के पांच साल के लिये मीडिया अधिकार हासिल कर लिये हैं। वायकाम ने यह अधिकार 951 करोड़ की अधिकतम बोली पर हासिल किये।"

उन्होंने कहा, "महिलाओं के आईपीएल मीडिया अधिकार जीतने के लिये वायकॉम को बधाई। यह महिला क्रिकेट के लिये बहुत बड़ा पल है। बराबर मैच फीस के बाद, महिला आईपीएल के मीडिया अधिकारों के लिये आज की बोली ऐतिहासिक है। यह भारत में महिला क्रिकेट के सशक्तिकरण के लिये एक बड़ा और निर्णायक कदम है, जो सभी उम्र की महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेगा। यह वास्तव में एक नई सुबह है।"

महिला टी20 चैलेंज को शुरुआत में एक प्रदर्शनी टूर्नामेंट के रूप में आयोजित किया गया था, लेकिन बीसीसीआई ने पिछले साल अंततः डब्ल्यूआईपीएल शुरू करने का फैसला किया जिसके पहले सीजन का उद्घाटन मार्च के लिए निर्धारित किया गया है।

बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, "मैं वायकॉम 18 को पांच साल की अवधि के लिये महिला आईपीएल के मीडिया अधिकार हासिल करने पर बधाई देना चाहता हूं। महिला क्रिकेट कुछ वर्षों से आगे बढ़ रहा है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई द्विपक्षीय सीरीज इस बात का एक बड़ा प्रमाण है कि भारत में महिला क्रिकेट कितना लोकप्रिय हो गया है। यह उपयुक्त था कि हम अपनी महिला टी20 लीग शुरू करें और प्रशंसकों को अधिक महिला क्रिकेट दें। मैं बीसीसीआई नेतृत्व और उसके कर्मचारियों को एक सफल मीडिया अधिकार प्रक्रिया के लिये बधाई देना चाहता हूं और महिला आईपीएल के पहले संस्करण के लिये उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।"

बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन व्यापक रूप से यह माना जाता है कि पहला सीजन जिसमें 22 मैच होंगे, 5 मार्च से 23 मार्च के बीच होंगा। अनकैप्ड क्रिकेटरों को 2 विकल्प दिए गए हैं जबकि कैप्ड खिलाड़ी जिन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया है या वर्तमान में एक केंद्रीय अनुबंध पर हैं, 30 लाख, 40 लाख, 50 लाख रुपए के बेस प्राइज चयन कर सकते हैं। डब्ल्यूआईपीएल से पहले बेस प्राइस को पांच श्रेणियों में विभाजित किया गया था। नीलामी की पंजीकरण कटऑफ तिथि 26 जनवरी है।

Next Story
Share it