क्रिकेट
U-19 Women's World Cup: विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम
सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड या इंग्लैंड की टीम से हो सकता हैं।
अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के पहले संस्करण में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो भारत टॉप पर पहुंच गया है और अब इसे सेमीफाइनल की दौड़ से कोई बाहर नहीं कर सकता हैं।
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबला हुआ जहां दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप एक में भारत और आस्ट्रेलिया को शीर्ष दो स्थान से बाहर करने के लिए बड़ी जीत की जरूरत थी लेकिन वह श्रीलंका पर एक रन से जीत दर्ज कर पाया, और भारत शीर्ष स्थान पर बना रहा।
बता दें भारत को ग्रुप ए में रखा गया है जहां भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और यूएई जैसे टीमें मौजूद हैं। फॉर्मेट के मुताबिक हर टीम को ग्रुप में 4 मैच खेलने थे। टेबल में बांग्लादेश और यूएई के अलावा सभी टीमें अपने ग्रुप के पूरे मैच खेल चुकी हैं। जिसके बाद फिलहाल भारत और यूएई 6 पॉइंट्स के साथ पहले और दूसरे स्थान पर है।
अगर आज बांग्लादेश जीतता है तो उसके भी 6 पॉइंट्स हो जाएंगे। अगर उसका बेहतर रनरेट हुआ तो भी वो ऑस्ट्रेलिया को बाहर करेगा न कि भारत को। जिसका मतलब है कि भारत का सेमीफाइनल खेलना तय है।
सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना शुक्रवार को न्यूजीलैंड या इंग्लैंड की टीम से हो सकता हैं।