Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

U-19 Women's World Cup: लगातार तीसरी जीत के साथ टीम इंडिया ने बनाई सुपर-6 में जगह

इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका और यूएई को हराया था

U-19 Womens World Cup: लगातार तीसरी जीत के साथ टीम इंडिया ने बनाई सुपर-6 में जगह
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 18 Jan 2023 5:13 PM GMT

दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 महिला टी 20 विश्व कप में आज शेफाली वर्मा की कप्‍तानी वाली टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगाई। मन्नत कश्यप, अर्चना देवी सिंह और सोनम यादव की स्पिन तिकड़ी ने शानदार गेंदबाजी की। मैच की हीरो मन्‍नत कश्‍यप रही जिन्‍होंने चार विकेट अपने नाम कर स्‍कॉटलैंड के बल्लेबाजी ऑडर की कमर तोड़ दी।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला कर भारत ने अपनी स्टार सलामी बल्लेबाज और कप्तान शेफाली वर्मा का विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया। लेकिन गोंगाडी तृषा की 51 गेंद में 57 रन की अर्धशतकीय पारी और श्वेता सहरावत की 10 गेंद में नाबाद 31 रन की पारी से भारत ने चार विकेट पर 149 रन का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में बायें हाथ की स्पिनर मन्नत ने चार ओवर में 12 रन देकर चार विकेट झटके जबकि ऑफ स्पिनर अर्चना देवी ने 14 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। इससे भारत ने स्कॉटलैंड की टीम को 13.1 ओवर में 66 रन पर समेट दिया भारत ने 83 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। पंद्रह वर्षीय सोनम ने 1.1 ओवर में दो रन देकर एक विकेट झटका।

इससे भारत ग्रुप डी में छह अंक लेकर शीर्ष पर रहा। इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका और यूएई को हराया था। इस जीत के साथ ही भारत की टीम ने सुपर-6 में अपनी जगह पक्‍की कर ली है।

Next Story
Share it