क्रिकेट
U-19 Women's World Cup: फाइनल मुकाबले से पहले नीरज चोपड़ा ने भारतीय टीम से की मुलाकात, बढ़ाया हौसला
भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच रविवार यानी की आज होने वाला हैं।
अंडर 19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले से पहले स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने भारतीय महिला टीम से मुलाकात की और उन्हें जीत के लिए मोटिवेट किया। भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच रविवार यानी की आज होने वाला हैं।
भारतीय टीम की कमान संभाल रही दमदार बल्लेबाज खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने भी अपना अनुभव बताते हुए टीम का मार्गदर्शन किया। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पर चोपड़ा और खिलाडियों की फोटो और वीडियो शेयर किया, जिसमें नीरज महिला खिलाडियों से बातचीत करके उनका उत्साह बढ़ाते दिख रहे हैं।
कप्तान शेफाली ने भी खिलाड़ियों को मोटिवेट किया और कहा, "खेल का आनंद लो और खुद पर विश्वास रखो। मत सोचो कि यह फाइनल है। केवल अपना 100 प्रतिशत दो और अगर तुम खेल का आनंद लेते हुए फाइनल खेलते हो, तो यह अच्छा होगा। मैच भी उसी तरह से जाएगा।"
टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज भी अपने 2023 के टारगेट पूरा करने की कोशिश करेंगे। नीरज का अगला लक्ष्य 90 मीटर को पार करना हैं।