क्रिकेट
U-19 Women's World Cup: न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम
शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर जीत हासिल की हैं।
भारतीय महिला क्रिकेट ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं। शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर जीत हासिल की हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 107 रन बनाए। न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछे करने उतरी भारतीय टीम ने 14.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली।
भारत की ओर से श्वेता सेहरावत ने शानदार पारी खेली। सेहरावत ने 45 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 61 रन बनाए। सेहरावत के अलावा सौम्या तिवारी ने 22 बनाए। जबकि कप्तान शेफाली ने 10 और ने 5 रन की पारी खेली।
गेंदबाजी की बात करें तो भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट पार्शवी चोपड़ा ने लिए। वहीं मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, और कप्तान शेफाली ने 1-1 विकेट चटकाया।