क्रिकेट
U-19 Women's World Cup: मुझे जन्मदिन का एकमात्र उपहार चाहिए जो 'ट्रॉफी' है: कप्तान शेफाली
रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में भारत का सामना इंग्लैंड की टीम से होना है
भारतीय महिला क्रिकेट टीम अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने में सफल हो गई हैं। शेफाली वर्मा की अगुआई वाली टीम ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। अब रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में भारत का सामना इंग्लैंड की टीम से होगा, जहां टीम पूरी जान लगाकर ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेगी। अंडर-19 टीम की कप्तान शैफाली वर्मा ने कहा है कि उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं।
शेफाली ने कहा, "टीम में काफी अच्छा माहौल है। हम अपने नेट सेशन में जो भी प्लान किया था, उसे फील्ड पर अच्छे से अंजाम दिया है। कल के गेम के लिए हर एक खिलाड़ी को अपना-अपना रोल पता है। सभी फाइनल मैच खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं। फाइनल मैच में हम एक-दूसरे का साथ देंगे, मजे से गेम खेलेंगे और अपना 100% देंगे।"
गौरतलब है कि कप्तान शेफाली ने 28 जनवरी, अपना 19वां जन्मदिन दक्षिण अफ्रीका में मनाया। जहां कप्तान ने तौफे के तौर पर विश्व कप की ट्रॉफी को मांग है।
19 वर्षीय शेफाली ने कहा, "जब मैं इस U-19 टीम के साथ जुड़ी, तो मैंने उनसे कहा कि मुझे जन्मदिन का एकमात्र उपहार चाहिए जो ट्रॉफी है। मैं ज्यादा नहीं मांग रही हूं। कोई वास्तविक तैयारी नहीं है। बस दिन का आनंद लेने जा रही हूं। अगर मैं घर पर होती तो ये थोड़ा अलग होता।"
अपने अनुभव को लेकर उन्होंने कहा, "मैंने बहुत सारे फाइनल मैच खेले हैं, जैसे कि टी20 विश्व कप 2020 फाइनल और राष्ट्रमंडल खेल का फाइनल। मैंने इन खिलाड़ियों को कहा कि आप सिर्फ अपने खेल का मजा लें और ये ना सोचें कि यह एक फाइनल मैच है। लेकिन उन्हें अपनी 100% मेहनत तो करनी होगी। टीम को टेंशन में नहीं रहना है क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तो मैच भी टेंशन वाला हो जाएगा। उन्हें खुद पर विश्वास होना चाहिए।"