Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

U-19 Women's World Cup: बीसीसीआई ने विजेता भारतीय टीम को पांच करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की

शेफाली वर्मा की अगुआई वाली भारतीय अंडर-19 टीम वैश्विक टूर्नामेंट में वह अंतिम बाधा पार करने में सफल रही जिसे पार करने में सीनियर टीम को कामयाबी नहीं मिल रही थी

U-19 Womens World Cup: बीसीसीआई ने विजेता भारतीय टीम को पांच करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 29 Jan 2023 4:15 PM GMT

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को पांच करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में फाइनल में इंग्लैंड पर सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की। भारत के गेंदबाजों ने इस अहम मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लिश टीम को सिर्फ 68 रनों पर ढेर कर दिया। इसके बाद तीन विकेट खोकर भारत ने इस लक्ष्य को हासिल कर दुनिया जीत ली।

शेफाली वर्मा की अगुआई वाली भारतीय अंडर-19 टीम वैश्विक टूर्नामेंट में वह अंतिम बाधा पार करने में सफल रही जिसे पार करने में सीनियर टीम को कामयाबी नहीं मिल रही थी और इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने के साथ ही देश को गौरवान्वित किया है।

शाह ने खिताबी जीत के बाद ट्वीट किया, ''भारत में महिला क्रिकेट आगे बढ़ रहा है और विश्व कप जीत ने महिला क्रिकेट के कद को कई पायदान ऊपर किया है। मुझे पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए पुरस्कार राशि के रूप में पांच करोड़ रुपये की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह निश्चित रूप से शानदार वर्ष है।''

जय शाह ने इसके साथ ही महिला अंडर-19 टीम की कप्तान शेफाली वर्मा और उनकी वर्ल्ड विजेता टीम को 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के तीसरे मैच को देखने के लिए आमंत्रित किया।

उन्होंने कहा, ''मैं शेफाली वर्मा और उनकी विजयी टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हमारे साथ जुड़ने और एक फरवरी को तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय देखने के लिए आमंत्रित करता हूं। यह बड़ी उपलब्धि निश्चित रूप से एक जश्न की हकदार है।''

Next Story
Share it