क्रिकेट
द हंड्रेड में हरमनप्रीत ट्रेंट रॉकेट्स जबकि मंधाना सदर्न ब्रेव के लिए खेलती आएंगी नजर
द हंड्रेड टूर्नामेंट की शुरुआत एक अगस्त से की जाएगी।
इस साल होने वाले द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से खेलती नजर आएंगी। वहीं दमदार बल्लेबाज स्मृति मंधाना सदर्न ब्रेव के लिए खेलेंगी।
गुरुवार को द हंड्रेड ने अपना ड्राफ्ट जारी किया जिसमें घोषणा करके बताया गया कि हरमनप्रीत को ट्रेंट रॉकेट्स ने अनुबंधित किया जबकि सदर्न ब्रेव ने मंधाना को अपनी टीम में बनाये रखा है।
खास बात है कि यह पहली बार है जब द हंड्रेड में महिला खिलाडियों की नीलामी करवाई गई हैं। जिसके बाद टूर्नामेंट के लिए पुरुष और महिला वर्ग में कुल 64 खिलाड़ियों का चयन किया गया।
इस साल के 1 अगस्त में होने वाले इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ को वेल्श फायर ने पुरुष वर्ग के लिए चुना हैं। जबकि पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म को किसी टीम में जगह नहीं मिली हैं।