क्रिकेट
T20 World Cup: वार्म-अप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया, शमी ने आखिरी ओवर में लिए 3 विकेट
भारतीय टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 180 रन ही बना सकी।

टी20 विश्व कप से पहले चल रहे अभ्यास मैचों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार को हुए मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 180 रन ही बना सकी।
भारत की ओर से के एल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। के एल ने 33 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। राहुल के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। सूर्यकुमार ने 33 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद ने 50 रन बनाए। वहीं कप्तान रोहित ने 15, विराट कोहली ने 19 और दिनेश कार्तिक ने 20 रनों की पारी खेली।
गेंदबाजी में शमी ने आखिरी ओवर में चार रन देकर 3 विकेट चटकाए और टीम को जीत दिला दी। शमी के अलावा भुवनेश्वर ने 2 विकेट लिए, जबकि अर्शदीप, हर्षल और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिए।
विरोधी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन आरोन फिंच ने बनाए। फिंच ने 54 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली। फिंच की इस अर्धशतकीय पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को जीत हाथ न लगी।