Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

T20 World Cup: यूएई का क्रिकेटर टी20 विश्व कप में खेलने वाला सबसे युवा क्रिकेटर बना

Aayan Afzal Khan
X

अयान अफजल खान

By

Bikash Chand Katoch

Published: 16 Oct 2022 5:23 PM GMT

नीदरलैंड के खिलाफ जिलॉन्ग के सिमोंड्स स्टेडियम में टी20 विश्व कप 2022 के ग्रुप ए के दूसरे मैच में संयुक्त अरब अमीरात के क्रिकेटर अयान अफजल खान ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अयान टी20 विश्व कप में खेलने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं। साल 2005 में जन्में अयान ने 16 साल 335 दिन की उम्र में टी20 विश्व कप में खेलते हुए इतिहास रचा है।

बल्लेबाजी ऑलराउंडर अयान हालांकि अपनी बैटिंग से प्रभावित नहीं कर पाया। आयान ने 7 गेंदों पर 5 रन की पारी खेली। वह फ्रेड क्लासेन की गेंद पर टॉम कूपर के हाथों कैच आउट हुए। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 ओवर में 15 रन देकर 5 की ईकोनॉमी रेट से एक विकेट अपने नाम किया।

टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी:

अयान अफजल खान, यूएई, 16 साल 335 दिन - 2022

मोहम्मद अमीर, पाकिस्तान - 17 साल 55 दिन - 2009

राशिद खान, अफगानिस्तान - 17 साल 170 दिन - 2016

अहमद शहजाद, पाकिस्तान - 17 साल 196 दिन - 2009

जॉर्ज डॉकरेल, आयरलैंड - 17 साल 282 दिन - 2010

Next Story
Share it