Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

टी20 विश्व कप गवांने के बाद भारतीय टीम के ये खिलाड़ी कह सकते है टीम को अलविदा

टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है।

टी20 विश्व कप गवांने के बाद भारतीय टीम के ये खिलाड़ी कह सकते है टीम को अलविदा
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 10 Nov 2022 2:45 PM GMT

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। इसी हार के साथ भारत एक बार फिर टी20 विश्व कप जीतने की रेस से बाहर हो गया हैं। गुरुवार को हुए मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को पूरे 10 विकेट से हराया। भारत की ओर से भारतीय गेंदबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया, वहीं बल्लेबाजी में भी विराट और हार्दिक के बल्ले से ही रन बन पाए।

इस हार के बाद लोग सवाल कर रहे है कि हार का जिम्मेदार कौन है, वहीं लोग कप्तान रोहित और टीम के सीनियर खिलाड़ियों पर भी सवाल उठा रहे हैं। हालाकि ऐसी अटकलें भी चल रही है कि इस हार के बाद भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी कम से कम टी20 को अलविदा कह सकते है।

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान सुनील गावस्कर ने भी इस बात को माना है कि इस हार के बाद कुछ खिलाड़ियों के संन्यास की खबर आ सकती है। गावस्कर ने मैच के बाद कहा, "इस हार के बाद कुछ संन्यास की खबरें भी सामने आ सकती है।"

गावस्कर के अलावा कोच राहुल द्रविड़ ने भी मैच के बाद सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य के ऊपर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "अगले टी20 विश्व कप में काफी समय है इसलिए सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।"

इन नामों में सबसे पहले विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक का नाम आता हैं। दिनेश कार्तिक 2019 वनडे विश्व कप के बाद टीम से बाहर चले गए थे, लेकिन आईपीएल-2022 में दमदार प्रदर्शन से उनकी वापसी हुई। लेकिन अब भारतीय टीम में कार्तिक दोबारा दिखें इस बात की संभावना नहीं है, वह संन्यास ले सकते।

दिनेश कार्तिक के साथ ही गेंदबाज रविचंद्र अश्विन भी अंतर्राष्ट्रीय टी20 को अलविदा कह सकते हैं।

इसके अलावा रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे है, ऐसे में अगर मैनेजमेंट रोहित को हटाकर किसी और को कप्तान बना देते हुए तो हैरानी नहीं होगी। सवाल के एल राहुल पर भी खड़े किए जा रहे हैं। इस पूरे टूर्नामेंट में राहुल ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए हैं।

Next Story
Share it