Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

T20 World Cup: टीम इंडिया की जीत के जश्न में डूबा देश, विराट कोहली-हार्दिक पंड्या के कमाल को सलाम

विराट कोहली की तूफानी पारी के अलावा भारत की जीत की कहानी लिखने में हार्दिक पंड्या ने 40 रन का बड़ा योगदान दिया

Virat Kohli
X

विराट कोहली 

By

Bikash Chand Katoch

Updated: 23 Oct 2022 3:55 PM GMT

टी20 विश्व कप 2022 में भारत ने जीत के साथ आगाज किया है। भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। भारत ने आखिरी गेंद पर मैच जीता। आखिरी गेंद पर टीम इंडिया को एक रन की दरकार थी और आर अश्विन ने सिंगल रन लेकर मैच खत्म कर दिया। विराट कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली और इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान को हराकर पिछले विश्व कप की हार का भी हिसाब बराबर कर दिया। कोहली की तूफानी पारी के अलावा भारत की जीत की कहानी लिखने में हार्दिक पंड्या ने 40 रन का बड़ा योगदान दिया। टीम इंडिया की इस शानदार जीत के बाद पूरा देश जीत के जश्न में डूबा हुआ है।

पूरी दुनिया ट्विटर पर विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के कमाल को सलाम कर रही है। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर दबाव बनाया। आखिरी की 18 गेंदों में भारत को जीत के लिए 48 रन चाहिए थे। शाहीन की गेंद पर चौका मारकर कोहली ने 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत को 18वें ओवर में 16 रन मिले, जिससे वे लक्ष्य के और ज्यादा करीब आ गए।

19वां ओवर डालने आए राउफ की गेंदों पर कोहली ने दो छक्के समेत 15 रन बटोरे। भारत को 6 गेंदों में 16 रनों की जरूरत थी। आखिरी ओवर डालने आए मोहम्मद नवाज की पहली गेंद पर हार्दिक (40) कैच आउट हो गए। इसके साथ ही उनके और कोहली के बीच 78 गेंदों में 113 रनों की साझेदारी का अंत हो गया। सातवें नंबर पर आए दिनेश कार्तिक (1) भी चलते बने। इसके बाद कोहली रोमाचंक मोड़ पर छक्का मारकर भारत को जीत के करीब ले आए, जिसके बाद आर अश्विन ने बल्ले से विजयी शॉट आया।











Next Story
Share it