Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

T20 World Cup: तस्कीन को 4 विकेट, बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 9 रन से हराया

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए थे जिसके जवाब में नीदरलैंड 135 पर ढेर हो गया

Bangladesh Cricket team
X

बांग्लादेश क्रिकेट टीम 

By

Bikash Chand Katoch

Published: 24 Oct 2022 12:00 PM GMT

नीदरलैंड के खिलाफ होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेले गए टी20 विश्व कप के 17वें मैच में बांग्लादेश ने 9 रन से जीत दर्ज की है। बांग्लादेश ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए थे जिसके जवाब में नीदरलैंड 135 पर ढेर हो गया।

बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड मुकाबले में माना जा रहा था कि पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की टीम 150 से ज्यादा रन बनाएगी लेकिन नीदरलैंड के गेंदबाज पॉल वान मीकरेन ने 4 ओवर में 21 देकर 2 विकेट चटकाए जिसकी वजह से बांग्लादेश बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। बांग्लादेश की ओर से बैट्समैन आसिफ हुसैन ने 27 गेंद पर 38 रन, नाजमुल हुसैन ने 20 गेंद पर 25 रन और मोसद्दिक हुसैन ने 12 गेंद पर नाबाद 20 रनों की पारी खेलकर बांग्लादेश को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वहीं नीदरलैंड के दूसरे गेंदबाज बेस डी लीडे ने भी 2 विकेट लिए, टिम प्रिंगल के खाते में 1 विकेट गया। बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए।

145 रनों का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम के खिलाफ तस्कीन अहमद और हसन महमूद ने 4 और 2 विकेट लेकर नीदरलैंड की पारी को तहस-नहस कर दिया। बाकी का काम सौम्या सरकार ने 1 विकेट हासिल किया। नीदरलैंड की तरफ से कॉलिन ने 48 गेंद पर 62 रनों की तूफानी पारी खेली लेकिन कोई दूसरा बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका। पॉल वान ने 14 गेंद पर 24 रन और स्कॉट ने 24 गेंद पर 16 रन बनाकर कॉलिन का साथ देना चाहा लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाज लगातार विकेट लेते रहे। अंत में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 135 रन ही बना सकी और मुकाबला 9 रनों से हार गई।

Next Story
Share it