Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अभ्यास मैच में चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा

अभ्यास के दौरान गेंद तेजी से उछलकर रोहित के दायीं बांह पर जा लगी, जिसके बाद वह तुरंत ही नेट प्रैक्टिस छोड़कर चले गए।

Rohit Sharma
X

रोहित शर्मा

By

Pratyaksha Asthana

Published: 8 Nov 2022 7:39 AM GMT

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अपनी टीम को मजबूत कर रही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए हैं। जिसके बाद से टीम में मैच को लेकर चिंता बढ़ गई हैं।

दरअसल, रोहित अभ्यास की सामान्य ड्रिल कर रहे थे। वह एडिलेड ओवल में टीम के थ्रोडाउन विशेषज्ञ एस रघु का सामना कर रहे थे जब एक शार्ट पिच गेंद तेजी से उछलकर उनके दायीं बांह पर जा लगी, जिसके बाद वह तुरंत ही नेट प्रैक्टिस छोड़कर चले गए।

आइस पैक लगाने और कुछ देर आराम करने के बाद रोहित ने फिर से अभ्यास शुरू किया लेकिन थ्रोडाउन विशेषज्ञ ने उन्हें निर्देश दिए है कि वह तेजी से गेंद न करें।

हालाकि माना जा रहा है कि चोट अधिक गंभीर नहीं और उन्हें सेमीफाइनल में खेलने में कोई दिक्कत नहीं होगी। लेकिन अगर उनकी चोट गहरी होती है तो यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच का रोमांच से भरा सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को होना हैं। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होना हैं। अगर भारत इंग्लैंड को हरा देता है तो पाकिस्तान भी सेमीफाइनल मुकाबला जीतने में कामयाब होती है तो फाइनल में एक बार फिर काटें की टक्कर देखने को मिलेगी, जिसके लिए भारतीय दर्शक बेहद उत्साहित हैं।

Next Story
Share it