क्रिकेट
T20 World Cup: रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी, ये टीमें होंगी सेमीफाइनल का हिस्सा
विश्व कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से होना हैं।
ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप का 2 दिन बाद आगाज़ होने वाला हैं। विश्व कप में 16 अक्टूबर को खेले जाने वाले पहले मुकाबले में श्रीलंका और नामीबिया आमने सामने होंगे। भारत की बात करें तो क्रिकेट प्रेमी भारतीय टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाए हुए हैं। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व कोच रहे रवि शास्त्री ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि कौन सी ऐसे टीमें है जो विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब होंगी।
मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रवि शास्त्री ने कहा, "भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचेगी।" शास्त्री ने इस सूची से वेस्ट-इंडिज, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों को बाहर रखा।
भारत की तैयारी को लेकर शास्त्री ने कहा, "भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन रही है और उसने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी दमदार टीमों के खिलाफ टी20 सीरीज भी जीती है।"
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा, "सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या अच्छी फॉर्म से गुजर रहे हैं और कप्तान रोहित शर्मा बड़े टूर्नामेंट जिताने वाले क्रिकेटर हैं।"
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के पास भी टी20 विश्व कप के लिए बेस्ट खिलाड़ी हैं और ऑस्ट्रेलिया भी खिताब जीतने की बड़ी दावेदार है, जो अपने घर में ये टी20 विश्व कप खेलेगी।
गौरतलब है कि विश्व कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से होना हैं। जिसके लिए भारतीय दर्शक बेहद उत्साहित हैं। भारत पाकिस्तान का मैच हमेशा से देश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए हमेशा रोमाचक रहता हैं। ऐसे में भारतीय टीम के ऊपर जिम्मेदारी है कि वह बेहतरीन प्रदर्शन करें।
भारत की टी20 विश्व कप टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।