क्रिकेट
T20 World Cup: न्यूजीलैंड ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 89 रन से दी करारी शिकस्त
न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉन्वे और फिन एलेन के अलावा जेम्स नीशम ने शानदार बल्लेबाजी की।
टी20 विश्व कप के पहले सुपर 12 के मुकाबले में पूर्व चैंपियन न्यूजीलैंड की टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 89 रन से हरा दिया हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 17.1 ओवर में 111 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉन्वे और फिन एलेन के अलावा जेम्स नीशम ने शानदार बल्लेबाजी की। कॉन्वे ने 58 गेंद में नाबाद 92 रन बनाए। वहीं, फिन एलेन ने 16 गेंद में 42 और जेम्स नीशम ने 13 गेंद में 26 रन की बेहतरीन पारी खेली।
न्यूजीलैंड के जवाब में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पूरी तरह से नाकाम रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 28 रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए और पैट कमिंस ने 21 रन की पारी खेली। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 17.1 ओवर में 111 रन के स्कोर पर सिमट गई और 89 रन से मैच गंवा दिया।
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी और मिशेल सैंटनर ने तीन-तीन विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट तो वहीं फर्ग्यूसन और सोढ़ी को एक-एक चटकाए। जबकि ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने दो और जम्पा ने एक विकेट लिया।