Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

T20 World Cup: विश्व कप का पहला बड़ा उलटफेर, नामिबिया ने श्रीलंका को चटाई धूल

एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान को धूल चटाने वाली श्रीलंकाई टीम टी20 विश्व कप 2022 में नामीबिया के खिलाफ संघर्ष करते दिखाई दी

namibia cricket
X

नामिबिया क्रिकेट टीम 

By

Bikash Chand Katoch

Updated: 16 Oct 2022 4:06 PM GMT

टी20 विश्व कप का आगाज एक बड़े उलटफेर के साथ हुआ है। हाल ही में एशिया कप में भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों को हराकर ट्रॉफी अपने नाम करने वाली श्रीलंका को नामीबियाई टीम ने करारी शिकस्त दी है। नामीबिया ने खराब शुरुआत के बाद वापसी करते हुए 7 विकेट पर 163 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 19वें ओवर में महज 108 रन पर ऑलआउट हो गई। नामीबिया ने मुकाबला 55 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। नामीबिया की पहले ही मैच में उलटफेर भरी जीत ने टी20 विश्व कप के रोमांच को बढ़ा दिया है। नामीबिया टी20 इंटरनेशनल्स में एसोसिएट टीम बनाम पूर्ण सदस्य टीम के बीच रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली तीसरी टीम बन गई है।

नामिबिया ने बनाए 163 रन

टी20 विश्वकप के पहले मैच में नामिबिया ने पहले बैटिंग शुरू की और श्रीलंका जैसी टीम के सामने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन बना दिए। टीम के बल्लेबाज जान फ्रीलिक ने 28 गेंद पर 44 रनों की पारी खेली। वहीं जेजे स्मिट ज्यादा आक्रामक रहे और सिर्फ 16 गेंद पर ही 31 रन ठोंक डाले। स्टीफन बार्ड ने 24 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से प्रमोद मदुशन ने 4 ओवर में 37 रन दिए और 2 विकेट हासिल किए। वहीं महेश दीक्षाना ने 4 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट लिया। जबकि स्टार गेंदबाज वनिंदु हसरंगा ने 4 ओवर में 27 रन खर्च करके 1 विकेट हासिल किया।

श्रीलंकाई बैटिंग चरमरा गई

टी20 गेम में 164 रनों का लक्ष्य कोई बड़ा लक्ष्य नहीं माना जाता जिसे हासिल न किया जा सके। लेकिन श्रीलंका की शुरूआत काफी खराब रही और उनके 4 विकेट पहले ही पावर प्ले के भीतर गिर गए। श्रीलंका की ओर से दासुन शनाका ने 23 गेंद पर 29 बनाकर कुछ संघर्ष जरूर किया लेकिन उनकी यह पारी बड़ी पारी में तब्दील नहीं हो पाई। फार्म में चल रहे बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने 21 गेंद पर 20 रन और धनंजय डी सिल्वा ने 11 गेंद पर 12 रन बनाया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। नामिबिया की तरफ से डेविड वीजे ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए। जबकि बर्नार्ड स्कोल्ट्ज ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं बेन शिकांगो ने 3 ओवर में 22 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया।

टी20 में पूर्ण सदस्य टीम के खिलाफ एसोसिएट टीम की तीसरी सबसे बड़ी जीत

यह टी20 में पूर्ण सदस्य टीम के खिलाफ एसोसिएट टीम की तीसरी सबसे बड़ी जीत थी। सबसे बड़ी और दूसरी बड़ी जीत अफगानिस्तान के नाम है। अफगानिस्तान टीम ने 2016 में दोनों ही मैचों में जिम्बाब्वे को हराया था। इसके बाद नामीबिया का नाम है, जिसने आज श्रीलंका को हराया। चौथे नंबर पर यूएई है। यूएई टीम ने 2021 में आयरलैंड को हराया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11:

श्रीलंकाः पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, धनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना

नामीबियाः स्टीफन बार्ड, डेविड वीजे, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, जे जे स्मिट, जान फ्रीलिक, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), दीवान ला कॉक, माइकल वैन लिंगेन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज, बेन शिकांगो

Next Story
Share it