Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

T20 World Cup: टिकटों को लेकर प्रशंसकों में मारामारी, हो रही है रिकॉर्ड बिक्री

अधिकारिक सूचना के अनुसार अब तक इस टूर्नामेंट की 6 लाख से अधिक टिकटें बेची जा चुकी हैं

T20 World Cup: टिकटों को लेकर प्रशंसकों में मारामारी, हो रही है रिकॉर्ड बिक्री
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 14 Oct 2022 3:38 PM GMT

खेल की दीवानगी की बात करे तो फुटबाल के प्रशंसकों की संख्या अन्य किसी भी खेल से सबसे ज्यादा मानीं जाती है, लेकिन क्रिकेट को चाहने वालों की संख्या भी कुछ कम नहीं है। इसी का उद्धाहरण आगामी टी-20 विश्व कप में देखने को मिल रहा है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप की टिकटों के लिए प्रशंसकों में होड़ मची हुई है। अधिकारिक सूचना के अनुसार अब तक इस टूर्नामेंट की 6 लाख से अधिक टिकटें बेची जा चुकी हैं।

ऑस्ट्रेलिया टी-20 विश्व कप का आगाज 16 अक्तूबर से होने जा रहा है। जिसमें प्रारंभिक चरण के मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 22 अक्टूबर से बड़ी टीमों के महामुकाबले शुरू होंगे। ऑस्ट्रेलिया के सात शहर इन खेलों की मेजबानी कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का शुरुआती मैच 22 अक्टूबर को खेलेगी।

इस टूर्नामेंट के पहले मैच की कुछ ही टिकटें बची हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच श्रीलंका और नाम्बिया के बीच खेला जाएगा। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप प्रमुख मिशेल एनराइट ने कहा, "हमें खुशी है कि हम इस रविवार को जिलॉन्ग में होने वाले इवेंट के शुरुआती मैच और एक सप्ताह बाद सुपर 12 चरण को देखने के लिए बड़ी भीड़ तैयार है. अक्टूबर में क्रिकेट के लिए पूर्ण स्टेडियम देखना शानदार होगा" प्रतियोगिता से पहले आधिकारिक बिक्री केंद्र शुरू किया जाएगा, जहां प्रशंसक अंकित मूल्य पर टिकटों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। 27 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश और भारत बनाम ग्रुप ए उपविजेता वाले डबर हेडर मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे। इस मैच के भी सभी वर्तमान टिकट बिक चुके हैं।

भारत टी-20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत 23 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर पर दोनों देशों के प्रशंसको के अलावा अन्य देश के प्रशंसको की निगाहें भी लगी रहती हैं। इन दोनों देशों के बीच टक्कर देखने का क्रेज लोगों इतना ज्यादा है कि 23 अक्तूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले मैच की 90 हजार टिकटें, जिसमें अतिरिक्त स्टैंडिंग रूम टिकटें भी हैं सिर्फ10 मिनट के भीतर ही बिक गई। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप प्रमुख मिशेल एनराइट ने कहा, "कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, भारत, पाकिस्तान या किसी अन्य टीम का समर्थन करते हैं, फिर भी सात मेजबान शहरों में मैचों में कुछ बेहतरीन सीटें उपलब्ध हैं"

टी20 विश्व कप 2022 में भारत का पूरा शेड्यूल

23 अक्टूबर - भारत बनाम पाकिस्तान - दोपहर 1:30 बजे - एमसीजी, मेलबर्न

27 अक्टूबर - भारत बनाम ए2 - दोपहर 12:30 बजे - एससीजी, सिडनी

30 अक्टूबर - भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका - शाम 4:30 बजे - पर्थ स्टेडियम, पर्थ

2 नवंबर - भारत बनाम बांग्लादेश - दोपहर 1:30 बजे - एडिलेड ओवल, एडिलेड

6 नवंबर - भारत बनाम बी1 - दोपहर 1:30 बजे - एमसीजी, मेलबर्न

Next Story
Share it