क्रिकेट
T20 World Cup: भारतीय टीम को बड़ा झटका, चोट के चलते जसप्रीत बुमराह विश्व कप से बाहर
बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली हैं। हालाकि अभी बीसीसीआई का आधिकारिक बयान आना अभी बाकी है।
टी 20 विश्व कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा हैं। ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल है जिस वजह से वह टी 20 विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली हैं। हालाकि अभी बीसीसीआई का आधिकारिक बयान आना अभी बाकी है।
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में ही वापसी की थी, उससे पहले वह चोट की वजह से बाहर थे। लेकिन वह वापसी के बाद सिर्फ दो ही मैच खेल पाए। बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए पहले मैच में भी वह प्लेइंग-11 में भी शामिल नहीं हुए थे। इतना ही नहीं चोट के चलते ही जसप्रीत बुमराह एशिया कप-2022 में हिस्सा नहीं ले पाए थे जहां भारतीय टीम सुपर-4 स्टेज से ही बाहर हो गई थी।
सूत्रों मुताबिक, जसप्रीत बुमराह को लगी चोट गंभीर है और वह क्रिकेट मैदान से करीब 4 से 6 हफ्ते तक दूर रह सकते हैं।
आपको बता दें जसप्रीत बुमराह कमर में तकलीफ की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मैच भी नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब बताया जा रहा है कि यह तकलीफ ज्यादा गंभीर है और एक फ्रैक्चर जैसा हो सकती है, यही वजह है कि जसप्रीत बुमराह को करीब 6 हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है।