Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 अक्टूबर को रवाना होगी भारतीय टीम, जानें कब और कहां होंगे अभ्यास मैच

ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद भारतीय टीम 13 अक्टूबर तक पर्थ में प्रशिक्षण लेगी।

Indian Cricket Team
X

भारतीय क्रिकेट टीम 

By

Pratyaksha Asthana

Published: 1 Oct 2022 6:27 AM GMT

भारतीय क्रिकेट टीम की दक्षिण अफ्रीका के साथ चल रही तीन मैचों की सीरीज खत्म करने के बाद यानी की 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी, जहां टीम टी20 विश्वकप से पहले एक तैयारी शिविर में शिरकत करेगी। ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद भारतीय टीम 13 अक्टूबर तक पर्थ में प्रशिक्षण लेगा। टीम यहां पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के साथ अभ्यास मैच खेलेगी। जिसके बाद टीम टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले दो और अभ्यास मैचों में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ खेलने के लिए ब्रिस्बेन जायेगी।

खास बात है कि भारतीय टीम के ऐसे पांच खिलाड़ी है जिनके पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का कोई अनुभव नहीं है। इन खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव, हर्षल पटेल (जिन्होंने 2009 में अंडर-19 के साथ एक ट्रिप किया), अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा (जिन्होंने 2013 में अंडर-19 के साथ एक ट्रिप किया) और रवि बिश्नोई जैसे नाम शामिल हैं। और यही वजह है कि इन अभ्यास मैचों की जरिए खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों के अनुकूल बनने में मदद ले पाएंगे।

हालाकि भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है कि बुमराह अपनी चोट के चलते विश्वकप में नही खेल पाएंगे। बुमराह के अलावा दीपक हुड्डा भी चोटिल हैं। भारत अभी भी दीपक हुड्डा और जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर स्पष्टता का इंतजार कर रहा है। बुमराह और हुड्डा दोनों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है और वे इस समय बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चोट से उभर रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक तेज गेंदबाज को टी20 विश्व कप से पूरी तरह से बाहर नहीं किया गया है, लेकिन उनकी भागीदारी पर गंभीर संदेह है। अगर हुड्डा और बुमराह दोनों के चोटिल होने की रिपोर्ट आती है, तो संभावना है कि चाहर और मोहम्मद शमी को मुख्य टीम में जगह मिल सकती हैं।

आपको बता दें भारत टी20 विश्व कप 2022 में ग्रुप 2 में पाकिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और दो क्वालीफायर के साथ है।

Next Story
Share it