क्रिकेट
T20 World Cup: तेज बारिश के चलते रद्द हुआ भारत न्यूजीलैंड का वॉर्म अप मैच
ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में तेज बारिश की वजह से एक गेंद भी नही खेली जा सकी।
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच बुधवार को होने वाला वॉर्म अप मैच भारी बारिश के चलते रद्द हो गया हैं। ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में तेज बारिश की वजह से एक गेंद भी नही खेली जा सकी। भारत न्यूजीलैंड के अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच का वॉर्म अप मैच भी बिना किसी परिणाम के रद्द हो गया।
वॉर्म मैच के रद्द होने के बाद अब 23 अक्टूबर को भारत का सीधा सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। हालाकि न्यूजीलैंड के खिलाफ यह वॉर्म अप मैच भारतीय टीम के लिए अपनी बची हुई कमियों को सुधारने और समझने का अच्छा मौका था। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा यह पहले ही कह चुके हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए प्लेइंग-XI पहले ही तय कर ली गई है।
बता दें इससे पहले भारतीय टीम ने अपना पहला वॉर्म- अप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में ही खेला था, जिसमें अंतिम ओवर में जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में बुमराह की जगह टीम में शामिल मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में 3 विकेट लेते हुए शानदार प्रदर्शन दिखाया था और टीम को जीत दिलाई थी।
भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए क्रिकेट प्रेमी बेहद उत्साहित है, ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह जरूरी है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे।