Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान सैमी ने बताया टी20 विश्व कप में भारत की हार का कारण

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर टी20 विश्व कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया हैं।

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान सैमी ने बताया टी20 विश्व कप में भारत की हार का कारण
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 14 Nov 2022 1:37 PM GMT

वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी ने टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को मिली हार का कारण बताया हैं। डेरेन सैमी के मुताबिक भारतीय क्रिकेटरों का विदेशी लीग में नहीं खेलना भी टी20 विश्वकप में उनके खराब प्रदर्शन का एक कारण है। बता दें भारत के किसी भी सक्रिय खिलाड़ी को विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति नहीं है।

सैमी ने कहा कि इंग्लैंड को उसके खिलाड़ियों के विदेशी लीग विशेषकर ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश में खेलने का फायदा मिला। सैमी ने कहा, "विश्व भर की टी20 लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों ने वास्तव में अपनी चमक बिखेरी। आप भारत को देखिए जिसकी सबसे बड़ी टी20 लीग है लेकिन उसके खिलाड़ियों को उन खिलाड़ियों जैसा अनुभव नहीं है जो विश्व भर में विभिन्न लीग में खेल रहे हैं।"

2012 और 2016 में टी20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम के कप्तान रहे सैमी ने कहा, "आप एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन जैसे खिलाड़ियों को देखें जो कि बिग बैश में खेलते हैं। यह कोई संयोग नहीं है कि उन्होंने (इंग्लैंड) ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया। इंग्लैंड की टीम सबसे संपूर्ण टीम थी और वे चैंपियन बनने के सच्चे हकदार थे। उन्होंने सभी दबाव वाले मैचों में दिखाया कि उनके पास सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर टीम है।"

बता दें रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर टी20 विश्व कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया हैं। यह दूसरी बार है जब इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप की ट्रॉफी जीती हैं।

Next Story
Share it