क्रिकेट
T20 World Cup: सिडनी में अभ्यास मैच खेल रही टीम इंडिया को परोसा गया खराब खाना, पढ़े पूरी रिपोर्ट
भारतीय टीम का गुरुवार यानी की 27 अक्टूबर को टीम का सामना नीदरलैंड से होना हैं
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप में भाग लेने गई भारतीय टीम अपने दूसरे मुकाबले के लिए सिडनी पहुंच गई है, जहां टीम नीदरलैंड से होने वाले मुकाबले से पहले अभ्यास मैच खेल रही हैं।
इस बीच कुछ खबरें सामने आ रही हैं, जिसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। समाचार एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक भारतीय टीम को जो खाना दिया गया उसकी क्वालिटी बेहद खराब थी, साथ ही टीम को जहां अभ्यास करना है वह जगह भी काफी दूर है। जो जगह अभ्यास के लिए टीम को दी गई वो उस होटल से 42 किलोमीटर दूर है जहां इस वक्त भारतीय टीम ठहरी हुई है, और यही वजह के चलते भारतीय टीम ने दूसरे दिन की अभ्यास से इनकार कर दिया है।
आईसीसी टूर्नामेंट होने के नाते विश्व कप में भाग ले रहे सभी टीमों के खाने पीने की जिम्मेदारी आईसीसी की हैं। इसलिए भारतीय टीम ने आईसीसी से ही खराब खाने की शिकायत की है। हालांकि, किसी भी बाइलेटरल सीरीज में मेजबान देश के पास दोनों टीमों के खाने से संबंधित जिम्मेदारी होती है।
बता दें भारत ने अपने पहले मुकाबले में पड़ोसी देश पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया था। जिसके बाद टीम गुरुवार यानी की 27 अक्टूबर को टीम का सामना नीदरलैंड से होना हैं। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दोपहर 12.30 बजे से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।