Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

टी20 विश्व कप 2024 को लेकर हार्दिक पांड्या ने कही यह बात

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में भारत की कप्तानी कर रहे पांड्या ने कहा कि टीम को विश्व कप की नाकामी से उबरना होगा।

टी20 विश्व कप 2024 को लेकर हार्दिक पांड्या ने कही यह बात
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 16 Nov 2022 12:29 PM GMT

ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप 2022 का समापन हो गया है, जहां पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं भारत सेमीफाइनल में हारकर विश्व कप की दौड़ से बाहर हो गया था।

2022 विश्व कप में मिली हार के बाद अब भारतीय टीम अगले यानी की 2024 टी20 विश्व कप के लिए अभी से तैयारी में लग गई हैं।

भारतीय टीम के कार्यवाहक टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या ने बुधवार को कहा कि 2024 टी20 विश्व कप का रोडमैप अभी से शुरू हो गया है जहां कई खिलाड़ियों को टीम में जगह बनाने का मौका दिया जायेगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में भारत की कप्तानी कर रहे पांड्या ने कहा कि टीम को विश्व कप की नाकामी से उबरना होगा।

हार्दिक पांड्या ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि विश्व कप के प्रदर्शन से निराशा है लेकिन हम पेशेवर हैं और इससे उबरना होगा। हम जैसे सफलता को पीछे छोड़ देते हैं, वैसे ही इस असफलता को भी भुलाकर आगे की ओर देखना होगा। अपनी गलतियों से सबक लेना होगा।"

उन्होंने कहा, "अगले टी20 विश्व कप में अभी दो साल है। हमारे पास नयी प्रतिभायें तलाशने के लिये समय है। काफी क्रिकेट खेली जाएगी और कई खिलाड़ियों को मौके मिलेंगे।"

पांड्या ने आगे कहा, "रोडमैप अभी से शुरू होता है लेकिन अभी बहुत जल्दबाजी है। हमारे पास काफी समय है तो हम आराम से इस पर विचार करेंगे। फिलहाल यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ी यहां खेलने का मजा लें। भविष्य के बारे में बाद में बात करेंगे।"

बता दें अगला टी20 विश्व कप 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में विराट, रोहित, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन को कार्यभार प्रबंधन के तहत आराम दिया गया है। उनकी गैर मौजूदगी में शुभमन गिल, उमरान मलिक, ईशान किशन और संजू सैमसन को मौका दिया गया है।

Next Story
Share it