क्रिकेट
T20 World Cup: मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर के मुताबिक ये चार टीमें बनाएंगी सेमीफाइनल में अपनी जगह
विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होना हैं।
ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी 20 विश्व कप की शुरुआत हो चुकी हैं। जहां भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होना हैं। उससे पहले भारतीय टीम वॉर्म-अप मैच खेल रही है।
भारत पाकिस्तान के मैच से पहले भारतीय पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों की भविष्यवाणी की हैं। साथ ही उन्होंने भारत पाकिस्तान मुकाबले को लेकर भी अपनी राय प्रकट की हैं।
एक इंटरव्यू में सचिन ने कहा,"भारत पसंदीदा टीम है. हां बिल्कुल, मेरा दिल भारत के साथ है और मैं हमेशा भारत की जीत चाहता हूं। सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं एक भारतीय हूं, मुझे सच में विश्वास है कि हमारे पास इन परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है।"
सचिन के मुताबिक भारत समेत पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं। दिग्गज खिलाड़ी ने कहा,"मैं स्पष्ट रूप से चाहता हूं कि भारत चैंपियन बने लेकिन मेरे लिए सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टॉप-4 टीम भारत के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड हैं। दक्षिण अफ्रीका की तरह न्यूजीलैंड भी अच्छा कर सकता है। भारत के पास बहुत अच्छा मौका है, यह टीम अच्छी तरह से संतुलित है और हमारे पास बाहर जाकर अच्छा प्रदर्शन करने का संयोजन है। वास्तव में, मैं टीम को लेकर काफी आशान्वित हूं।"
बता दें ब्रिसबेन में खेले गए वॉर्म-अप मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को छह रन से हरा दिया। भारत ने 7 विकेट पर 186 रन बनाए जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 180 रन पर ऑलआउट हो गई।