Begin typing your search above and press return to search.
क्रिकेट
T20 World Cup: आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हराकर हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने आयरलैंड को 177 रन का लक्ष्य दिया, जिसे 6 गेंद रहते हुए आयरलैंड ने पूरा कर लिया

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप के मुकाबले में आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को हराकर जीत हासिल की है। बुधवार को हुए मुकाबले में आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को 6 विकेट से मात दी हैं। इस जीत के साथ ही आयरलैंड ने सुपर-12 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जगा दिया हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की तरफ से माइकल जोन्स ने 55 गेंदों में 86 रन बनाए। इन रनों की बदौलत आयरलैंड को 177 रन का लक्ष्य दिया। स्कॉटलैंड द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने कैम्फर-डॉकरेल की शतकीय साझेदारी के चलते 6 गेंद रहते हुए जीत हासिल कर ली।
विजेता टीम की तरफ से कैम्फर ने 32 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाए जबकि डॉकरेल ने 27 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाकर 39 रन की नाबाद पारी खेली।
Next Story