क्रिकेट
T20 World Cup: विश्व कप में सातवीं बार भिड़ेंगे भारत पाकिस्तान, जानें कितनी बार किसने मारी बाजी
भारत पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होना हैं।
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के रोमांचक मैच में अब सिर्फ दो दिन बाकी है, लोगों को बेसब्री से इंतजार है जब दोनों चिर प्रतिद्वंदी आमने सामने भिड़ेंगे। भारत पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होना हैं। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से शुरू होना हैं।
भारतीय टीम फिलहाल वॉर्म अप मैच के जरिए अपनी कमियों को सुधारते हुए रणनीति पर ध्यान दे रही हैं। विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान से करने जा रही भारतीय टीम के लिए यह एक चुनौती है कि वह बिना कोई गलती करें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।
यह सातवीं बार है जब भारत पाकिस्तान टी20 विश्व कप में आमना सामने भिड़ेंगे, इससे पहले 6 बार दोनों टीमों की भिड़ंत हो चुकी हैं। इन 6 मुकाबलों में 4 मैच भारत के नाम तो वहीं पाकिस्तान के हिस्से 1 जीत हाथ लगी है, जबकि 1 मैच टाई रहा हैं।
इन 6 मुकाबलों में पाकिस्तान को एक जीत हासिल हुई है। पिछले साल यानी कि 2021 में शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को बिखेर दिया। तब भारतीय टीम महज 151 रन बना सकी। जवाब में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 152 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए पाक टीम को 10 विकेट से एकतरफा जीत दिला दी।यह पहला मौका था जब पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप में भारत को शिकस्त दी थी।
खास बात है कि बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह पहला विश्व कप हैं। रोहित की अगुआई में भारतीय टीम लोगों की उम्मीदों को कितना खरा उतरेगी यह देखने के लिए 23 अक्टूबर का इंतजार करना होगा।