क्रिकेट
T20 World Cup: भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रन से हराया, सूर्यकुमार ने खेली शानदार पारी
भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है, जहां भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड से होगा
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल में पहुंच चुकी भारतीय टीम ने रविवार को हुए मुकाबले में जिम्बाब्वे को 71 रन से हरा दिया हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 17.2 में 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और मैच हार गई।
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और के एल राहुल ने कमाल का प्रदर्शन कर लक्ष्य को 186 तक पहुंचा दिया। के एल ने पारी शुरू करते हुए 35 गेंदों में 51 रन बनाए। रोहित और विराट के आउट होने के बाद सूर्यकुमार ने पारी को संभाला और 25 गेंदों में 61 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के जड़े। वहीं गेंदबाजी में भी भारतीय गेंदबाजों में बेहतरीन खेल खेला। भारत की तरफ से अश्विन ने 3 विकेट, मोहम्मद शमी और हार्दिक ने 2-2 जबकि भुवनेश्वर, अर्शदीप, और अक्षर ने 1-1 विकेट लिए।
जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा 35 रन रयान बर्ल ने बनाए। जबकि गेंदबाजी में सेन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।बता दें भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है, जहां भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड से होगा।